TRICKS

वो व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति रहे || The Person who was the President of India as well as the Vice President

Indian President Who Is Before Vice President Rt
Mr. RAAZ
Written by Mr. RAAZ

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको सामान्य ज्ञान की एक ऐसी आसान सी RAAZ TRICKS बताऐंगे जिससे कि आप भारत के उन राष्ट्रपतियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे जो राष्ट्रपति बनने के पहले भारत के उपराष्ट्र पति थे।

वो व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति रहे (The person who was the President of India as well as the Vice President)

तो इसके लिये आप नीचे दी गई Trick को याद कर लीजिये।

Tricks: “राधा वीवी के संग आजा”
ट्रिकी वर्डव्यक्ति
राधासर्वपल्ली राधाक्रष्णन
वीवीवी वी गिरि
केके आर नारायण
संगशंकर दयाल शर्मा
र वेंकटरमण
जाजाकिर हुसैन

Related General Knowledge Tricks –

दोस्तो आप मुझे (ROHIT KUMAR) को Facebook पर Follow कर सकते है। दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook पर Share अवश्य करें। कृपया आप कमेंट के माध्यम से मुझे बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks!

दोस्तो अपने दम पर Self Studies करें कोचिंग संस्थान के बिना और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें, हम आपको Civil Services के लिये कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है।

About the author

Mr. RAAZ

Mr. RAAZ

RAAZ TRICKS पर आपका स्वागत है !!
I'm the CEO and Owner of RAAZ TRICKS.
अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है। मैं इस विश्व (दुनिया) के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं।
आप मुझे RAAZ TRICKS का Founder भी कह सकते है।
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का सहयोग करना है। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है।

Leave a Comment