CURRENT AFFAIRS GK TRICKS

भारत के प्रधानमंत्री की सूची || List of Prime Ministers of India

Bharat
Mr. RAAZ
Written by Mr. RAAZ

नमस्कार दोस्तो, आज मै आपको भारत के प्रधानमंत्री की सूची को याद रखने की Trick बताऊंगा!

भारत के प्रधानमंत्री की सूची (List of Prime Ministers of India)

भारत के प्रधानमंत्री की सूची

Prime Minister of India Tricks – नमस्कार दोस्तो, कैसे है आप सब ? उम्मीद है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे ! और आपकी पढाई भी बहुत अच्छी चल रही होगी !

तो दोस्तो आज जो हम आपको Tricks बताने जा रहे है वो बहुत ही Important है , आज हम आपको भारत के प्रधानमंत्रियों (Prime Minister of India) को क्रम से याद करने के लिये एक Trick बताने जा रहे है !

तो चलिये दोस्तो शुरु करते है , इसके लिये आपको याद रखनी होगी ये कविता रूपी ट्रिक –

RAAZ Tricks –

जवाहर भऐ लाल बहादुरइंद्र बने मुरारी !

तब चौधरी के चरण छू – इंद्र भऐ राजी !

विश्व , चंद्र नरसिंह संहारे – अटल देव भऐ गुजराला !

अटल ते मनमोहन बोले – अबकी बार मोदी सरकार !

Explanation –

ट्रिकी वर्डप्रधानमंत्रीकार्यकाल
जवाहरजवाहर लाल नेहरू1947 – 1964
लाल बहादुरलाल बहादुर शास्त्री1964 – 1966
इंद्रइंदिरा गांधी1966 – 1977
मुरारीमोरारजी देसाई1977 – 1979
चौधरी चरणचौधरी चरण सिंह1979 – 1980
इंद्रइंदिरा गांधी1980 – 1984
राजीराजीव गांधी1984 – 1989
विश्वविश्व नाथ प्रताप सिंह1989 – 1990
चंद्रचंद्रशेखर सिंह1990 – 1991
नरसिंहपी वी नरसिम्हाराव1991 – 1996
अटलअटल बिहारी वाजपेयी1996 – 1996 (13 दिन)
देवएच सी देवगौडा1996 – 1997
गुजरालाI.K. गुजराल1997 – 1998
अटलअटल बिहारी वाजपेयी1998 – 2004
मनमोहनमनमोहन सिंह2004 – 2014
मोदीनरेंद्र मोदी2014 – अब तक

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको सभी प्रधानमंत्रियों के नाम क्रम से याद करने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी !

भारत के प्रधानमंत्रियों (Prime Minister of India) के बारे में परीक्षापयोगी जानकारी –

● भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति अनुच्छेद 75 के अनुसार
● योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
● संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है— प्रधानमंत्री
● प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
● प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे— मोरारजी देसाई
● कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे— जवाहर लाल नेहरू
● प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है— 25 वर्ष
● संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश में लागू हुई— ब्रिटेन
● भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
● भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
● अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन
● प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी
● जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा
● संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास
● सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी
● लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
● किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा
● कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह
● यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में
● संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के
● भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह
● संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75
● स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर
● मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से
● स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल
● स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई
● क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ

दोस्तो आप मुझे (ROHIT KUMAR) को Facebook पर Follow कर सकते है। दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook पर Share अवश्य करें। कृपया आप कमेंट के माध्यम से मुझे बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks!

दोस्तो अपने दम पर Self Studies करें कोचिंग संस्थान के बिना और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें, हम आपको Civil Services के लिये कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है।

About the author

Mr. RAAZ

Mr. RAAZ

RAAZ TRICKS पर आपका स्वागत है !!
I'm the CEO and Owner of RAAZ TRICKS.
अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है। मैं इस विश्व (दुनिया) के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं।
आप मुझे RAAZ TRICKS का Founder भी कह सकते है।
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का सहयोग करना है। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है।

Leave a Comment