GK

सामान्य पदार्थो के pH मान की महत्वपूर्ण सूची || Important list of pH values ​​of common substances

Ph Values Of Common Subst
Mr. RAAZ
Written by Mr. RAAZ

नमस्कार दोस्तो, आज हम इस पेज पर आपको एक ऐसी महत्‍वपूर्ण सामान्य पदार्थो के pH मान की महत्वपूर्ण सूची (Important list of pH values ​​of common substances) को बतायेंगे, जो सभी सामान्य पदार्थो के pH मान की महत्वपूर्ण सूची को आसानी से याद कर पाऐंगे। 

सामान्य पदार्थो के pH मान की महत्वपूर्ण सूची (Important list of pH values ​​of common substances)

pH मूल्य (PH Value):

pH ( Power of Hydrogen) मूल्य एक संख्या होती है, जो पदार्थो की अम्लीयता व क्षारीयता को प्रदर्शित करती है इसका मान हाइड्रोजन आयन (H+) के सांद्रण के व्युत्क्रम के लघुगुणक (Logarithm) के बराबर होता है।
pH = – log 10 [H+] pH पैमाने का पता सारेन्सन ने लगाया।  किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान में 0.2 परिवर्तन होने पर मत्यु हो जाती है।

pH  मान के लक्षण (Characteristics of pH value):

  1. ताप के बढ़ाने पर pH का मान घटता है।
  2. pH का मान 0 से 14 के बीच होता है।
  3. जिन विलयनो के pH का मान 7 से कम होता है वे अम्लीय होते है।
  4. जिन विलयनो के pH का मान 7 से अधिक होता है वे क्षारीय होते है।
  5. जिन विलयनो के pH का मान 7  होता है वे उदासीन  होते है।

pH के 2 प्रकार होते है (2 Types of pH):

  1. अम्लीय pH- वे पदार्थ जिनकी pH Value 7 से कम होती है अम्लीय pH कहलाती है।
  2. क्षारीय pH- वे पदार्थ जिनकी pH Value 7 से अधिक होती है क्षारीय pH कहलाती है।

कुछ सामान्य पदार्थो का pH मान –

क्रमांकपदार्थ का नाम( Name of Substance)PH मान (PH Value)
1.नींबू का रस2.2-2.4
2.सिरिका2.5-3.4
3.शराब2.8-3.8
4.टमाटर का जूस4.0- 4.4
5.बीयर4.0-5.0
6.काँफी4.5-5.5
7.मानव मूत्र (यूरिया )4.8 – 8.4
8.मानव लार6.5 – 7.5
9.दूध6.4
10.मानव रक्त7.4
11.शुद्ध जल7
12.समुद्री जल8.4
13.आँसू7.4

pH मान स्केल:

सामान्य पदार्थो के pH मान की महत्वपूर्ण सूची - raaz tricks

कुछ अन्य अम्लीय पदार्थ:

क्रमांकपदार्थ का नाम( Name of Substance) PH मान (PH Value)
1.हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCL)
0
2.बैटरी एसिड (H2SO4)1.0
3.सेब, सोडा3.0
4.अचार3.5 -3.9
5.एसिड वर्षा5.6 से कम
6.NaCl7

कुछ अन्य क्षारक पदार्थ

क्रमांकपदार्थ का नाम( Name of Substance) PH मान (PH Value)
1.बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट)8.3
2.मैग्नेशिया के दूध(MgO)10.5
3.अमोनिया11.5 से 14.0
4.सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH)14
5.लाइम (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड)12.4

सामान्य पदार्थो के pH मान की महत्वपूर्ण सूची - raaz tricks

दोस्तो आप मुझे (ROHIT KUMAR) को Facebook पर Follow कर सकते है। दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने Facebook पर Share अवश्य करें। कृपया आप कमेंट के माध्यम से मुझे बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks!

दोस्तो अपने दम पर स्वयं अध्ययन (Self Studies) करें बिना कोचिंग संस्थान और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें, हम आपको Civil Services और सभी परीक्षाओ के लिये कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान (ट्रिक्स) उपलब्ध करा रहे है।

About the author

Mr. RAAZ

Mr. RAAZ

RAAZ TRICKS पर आपका स्वागत है !!
I'm the CEO and Owner of RAAZ TRICKS.
अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है। मैं इस विश्व (दुनिया) के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं।
आप मुझे RAAZ TRICKS का Founder भी कह सकते है।
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का सहयोग करना है। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है।

Leave a Comment