CURRENT AFFAIRS GK

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || Covid-19 GK Questions and Answers

Covid 19 Gk Questions And A
Mr. RAAZ
Written by Mr. RAAZ

नमस्कार दोस्तो, दोस्तो जैसा कि आपको पता है Covid-19 महामारी इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का बिषय है तो आज की इस पोस्ट में हम Covid-19 से संबंधित GK के Most Important Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे, जिससे संबंधित 1-2 प्रश्न आने बाले प्रत्येक Competitive Exams में अवश्य आयेंगे, जो आपको आने बाले सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी होगी।

तो आप सभी से निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पुरी तरह से रट डालिये। जिससे की इससे संबंधित आपका कोई भी प्रश्न Exams में गलत न हो। आंगे आने बाले समय में भी हम इस पोस्ट को Update करते रहेंगे तो आप इस पोस्ट को Regularly Visit करते रहिये।

Last Updated – Jun 2022

Covid-19 GK Questions and Answers in Hindi

  • कोरोना वायरस की शुरूआत – दिसम्बर, 2019 में चीन के वुहान से
  • कोरोना का आधिकारिक नाम – Covid-19 (Corona Virus Desease)
  • WHO द्वारा वैश्विक महामारी घोषित – 11 मार्च, 2020 को
  • कोरोना वायरस से मानव शरीर का प्रभावित होने वाला अंग – फेफड़ा
  • भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया – केरल में
  • कोरोना काल में दुनिया का पहला मास्क मुक्त देश बना है – इजरायल
  • देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली भौत – कर्नाटक में
  • पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की – 22 मार्च, 2020
  • भारत में प्रथम बार लॉकडाउन – 25 मार्च – 14 अप्रैल, 2020 (21 दिन)
  • कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य – हरियाणा
  • कोरोना वायरस के कारण पूर्ण कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य – पंजाब
  • कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य – राजस्थान
  • कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले भारतीय -मनीष कुमार
  • कोविड-19 से संक्रमित पहले प्रधानमंत्री – बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन)
  • कोविड-19 हेतु संयुग्म टीका विकसित करने वाला पहला देश – क्यूबा
  • UN की कोवैक्स योजना के तहत मुफ्त वैक्सीन पाने वाला पहला देश – घाना
  • 100% टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला गाँव – वेयान (ज.-कश्मीर)
  • 100% टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला शहर – भुवनेश्वर
  • 100% टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला UT – अंडमान-निकोबार
  • 100% टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश
  • कोविड-19 के खिलाफ KHUDOL पहल संबंधित है- मणिपुर राज्य से
  • कोविड- 19 से मुक्त होने वाला पहला यूरोपीय देश बना – स्लोवेनिया
  • कोविड-19 टेस्ट की सुविधा वाला भारत का पहला एयरपोर्ट – दिल्ली
  • कोरोना का टीका विकसित करने का दावा करने वाला पहला देश – रूस
  • ‘जीवन वायु’ उपकरण को विकसित किया है – IIT रोपड़ ने
  • WHO ने भारत में पाए गए कोरोना वायरस के दो वेरिएंट ‘कप्पा’ तथा ‘डेल्टा’ के स्ट्रेन का नाम क्या दिया है – 1.617.1 तथा B.1.617.2
  • जानवरों के लिए कोरोना टीका विकसित करने वाला पहला देश – रूस
  • पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई –विशाखापतनम् से नागपुर
  • दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई – बोकारो से लखनऊ
  • भारत की पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ का निर्माण – भारत बायोटेक एवं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने
  • कोविशील्ड का निर्माण – ऑक्सफोर्ड एस्ट्रोजेनेका (सीरम इंस्टीपुणे)
  • भारत में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत – 16 जनवरी2021
  • ‘टीका उत्सव मनाया गया – 11 से 14 अप्रैल2021
  • टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म – CO-WIN
  • ‘इसरो’ द्वारा निर्मित वेंटिलेटर का नाम है – स्वस्तप्राण और वायु

Covid-19 के समय चलाए गए महत्त्वपूर्ण ऑपरेशन/मिशन

  • ऑपरेशन नमस्ते – भारतीय सेना द्वारा खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए चलाया गया अभियान।
  • वंदे भारत मिशन – विदेशों में फंसे 14800 भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए।
  • मिशन सागर – कोविड-19 से निपटने के लिए मालदीव, सेशेल्स और मेडागास्कर कोमोरोस को आवश्यक खाद्य सामग्री तथा आयुर्वेदिक दवाओं की आपूर्ति करवाना।
  • ऑपरेशन समुद्र सेतु – कोविड-19 के शुरूआती दिनों में मालदीव में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना का ऑपरेशन।
  • ऑपरेशन संजीवनी – कोविड-19 से निपटने के लिए भारत ने इस ऑपरेशन के तहत मालदीव को 62 टन आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई।
  • ऑपरेशन शील्ड – कोविड-19 से अधिक प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील करने हेतु दिल्ली सरकार द्वारा।
  • ब्रेक द चेन – केरल सरकार का अभियान।
  • नमस्ते ओवर हैंडशेक – कर्नाटक सरकार का अभियान।
  • मो जीवन कार्यक्रम – ओडिसा सरकार द्वारा
  • 5T योजना – दिल्ली सरकार द्वारा संक्रमण फैलाव रोकने हेतु |
  • V-Safe टनल –  तेलंगाना में लोगों को सेनेटाईज करने के लिए
  • करूणा पहल – सिविल सेवा अधिकारी संघ द्वारा

Covid-19 से सबंधित Apps / Portal 

  • कोरोना कवच ऐप – भारत सरकार
  • आरोग्य सेतु ऐप – भारत सरकार
  • IGOT / YUKTI पोर्टल – मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
  • समाधान (SAMADHAN) – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
  • प्रवासी रोजगार ऐप – सोनू सूद
  • CORONTINE ऐप – IIT बॉम्बे
  • CoWIN पोर्टल – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
  • नाड़ी (NAADI) ऐप – पुदुचेरी सरकार
  • प्रग्याम (PRAGYAAM) ऐप – झारखंड सरकार
  • कोविड केयर ऐप – अरूणाचल प्रदेश सरकार
  • आयु एवं सेहत साथी ऐप – राजस्थान सरकार
  • कोविड कवच ऐप – महाराष्ट्र सरकार
  • संजीवन ऐप – बिहार सरकार
  • T COVID-19 ऐप – तेलंगाना सरकार
  • आयुष कवच ऐप – उत्तर प्रदेश सरकार
  • कोविड फर्मा ऐप – आंध्र प्रदेश सरकार

दोस्तो आप मुझे (ROHIT KUMAR) को Facebook पर Follow कर सकते है। दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook पर Share अवश्य करें। कृपया आप कमेंट के माध्यम से मुझे बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks!

दोस्तो अपने दम पर Self Studies करें कोचिंग संस्थान के बिना और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें, हम आपको Civil Services के लिये कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है।

About the author

Mr. RAAZ

Mr. RAAZ

RAAZ TRICKS पर आपका स्वागत है !!
I'm the CEO and Owner of RAAZ TRICKS.
अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है। मैं इस विश्व (दुनिया) के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं।
आप मुझे RAAZ TRICKS का Founder भी कह सकते है।
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का सहयोग करना है। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है।

Leave a Comment