TRICKS

प्रमुख लोकनृत्य व उनसे संबंधित राज्य || Major Folk Dances and their respective states

List Of State And Their Folk Dance In Hindi Min
Mr. RAAZ
Written by Mr. RAAZ

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको प्रमुख लोकनृत्य (Folk Dance) ब संबंधित राज्यों (States) के बारे में एक GK Tricks बताऐंगे। सभी Competitive Exams में इससे संबंधित Questions अक्सर आते रहते, कि कौन सा Folk Dance किस राज्य से संबंधित है। और हम अक्सर Confuse रहते है और कभी – कभी गलत Answer पर Click कर देते है।

तो दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताऐंगे जिससे कि आप प्रमुख लोकनृत्य व उनसे संबंधित राज्य आसानी से याद कर पाऐंगे। तो चलिये शुरु करते है। 

तो आप नीचे दी हुई GK Tricks को याद कर लीजिये। इसमें पहले Trick दी हुई है उसके बाद राज्य का नाम व अंत में लोकनृत्य का नाम दिया हुआ है।

प्रमुख लोकनृत्य व उनसे संबंधित राज्य (GK Trick Folk Dance)

करेले की कथा (केरल – कथकली)
पंजे में भांग डालो (पंजाब – भांगड़ा)
राजा तुम घुमो (राजस्थान – घूमर)
असम की बहु (असम – बिहू)
अरुण का मुखोटा (अरुणाचल – मुखोटा)
गुज़र गई गरीबी (गुजरात – गरबा)
झाड़ू में छाऊ(झारखण्ड – छऊ)
U K में गडा (उत्तराखंड – गढ़वाली)
अंधेरे मे कच्ची पूरी खाई (आंध्रप्रदेश – कुचिपुडी)
छतरी मे गाड़ी (छत्तीसगढ़ – गाडी)
हिम्मत की धमाल – (हिमाचल – धमान)
गोवा की मंडी (गोवा – मंडी)
बंगले की काठी (पश्चिम बंगाल – काठी)
मेघ लाओ (मेघालय – लाहो)
नाग कि चोच (नागालैंड – चोंग)
उड़ी उड़ीं बाबा (उड़ीसा – ओड़िसी)
कान में करो यक्ष ज्ञान (कर्नाटक – यक्ष ज्ञान)
तुम मिले भरत(तमिलनाडु – भरतनाट्यम)
उत्तर की रास (उत्तर प्रदेश – रासलीला
)

तो दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको ये सभी लोकनृत्य आसानी से याद हो गये होंगे और अब आप इन्हें कभी नहीं भूलेंगे।

दोस्तो आप मुझे (ROHIT KUMAR) को Facebook पर Follow कर सकते है। दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook पर Share अवश्य करें। कृपया आप कमेंट के माध्यम से मुझे बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks!

दोस्तो अपने दम पर Self Studies करें कोचिंग संस्थान के बिना और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें, हम आपको Civil Services के लिये कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है।

About the author

Mr. RAAZ

Mr. RAAZ

RAAZ TRICKS पर आपका स्वागत है !!
I'm the CEO and Owner of RAAZ TRICKS.
अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है। मैं इस विश्व (दुनिया) के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं।
आप मुझे RAAZ TRICKS का Founder भी कह सकते है।
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का सहयोग करना है। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है।

Leave a Comment