नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको जो Trick बताने जा रहे है उसके माध्यम से आप उन देशों (Countries) के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे, जिन देशों की मुद्रा रियाल (Riyal Currency) है।
तो दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताऐंगे जिससे कि आप उन देशों के नाम आसानी से याद कर पाऐंगे जिन देशों की मुद्रा का नाम रियाल (Riyal) है। तो चलिये शुरु करते है।
रियाल मुद्रा बाले देश (Countries with riyal currency)
Trick: “ओ ये इश्क है” | |
ओ | ओमान |
ये | यमन |
इ | इरान |
श | सउदी अरब |
क | कतर |
दोस्तो आप मुझे (ROHIT KUMAR) को Facebook पर Follow कर सकते है। दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook पर Share अवश्य करें। कृपया आप कमेंट के माध्यम से मुझे बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks!
दोस्तो अपने दम पर Self Studies करें कोचिंग संस्थान के बिना और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें, हम आपको Civil Services के लिये कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है।