TRICKS

डॉलर मुद्रा बाले देश || Countries with Dollar Currency

Countries With Dollar Currency Min
Mr. RAAZ
Written by Mr. RAAZ

नमस्कार दोस्तो, प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न आते रहते है कि कौन सी मुद्रा किस देश की है। तो दोस्तो हम रुपया मुद्रा बाले देशों की ट्रिक आपको पहले ही बता चुके है। 

तो दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताऐंगे जिससे कि आप उन देशों के नाम आसानी से याद कर पाऐंगे जिन देशों की मुद्रा का नाम डॉलर (Dollar) है। तो चलिये शुरु करते है। 

कौन-कौन-सी देश की मुद्रा डॉलर हैं

TRICK :  “सीता जी वन से कहाँ आए
सी सिंगापूर
ता ताइवान
जी जिम्बाबे
व रमुडा
न न्यूजीलैंड
से सेंटलुइश
क नाडा
हाँ हांगकांग
आ स्ट्रेलिया
ए मेरिका

तो दोस्तो है न एकदम आसान ट्रिक। हमें उम्मीद है कि इससे संबंधित कोई भी Questions आपका किसी भी Exams में गलत नही होगा। दोस्तो जल्द ही हम आपको अन्य मुद्राओं को याद करने की Tricks भी बताऐंगे। तो दोस्तो आप हमारी Website पर Regular Visit करते रहिऐ।

Related General Knowledge Tricks 

दोस्तो आप मुझे (ROHIT KUMAR) को Facebook पर Follow कर सकते है। दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook पर Share अवश्य करें। कृपया आप कमेंट के माध्यम से मुझे बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks!

दोस्तो अपने दम पर Self Studies करें कोचिंग संस्थान के बिना और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें, हम आपको Civil Services के लिये कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है।

About the author

Mr. RAAZ

Mr. RAAZ

RAAZ TRICKS पर आपका स्वागत है !!
I'm the CEO and Owner of RAAZ TRICKS.
अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है। मैं इस विश्व (दुनिया) के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं।
आप मुझे RAAZ TRICKS का Founder भी कह सकते है।
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का सहयोग करना है। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है।

Leave a Comment